Headlines

पीडब्ल्यूडी विभाग के सुस्ती की वजह से सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रभावित

  • निर्माणधीन सड़क गड्ढे में तब्दील
  • सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण नहीं हटवा सका विभाग
  • दो माह से नाप जोक का किया जा रहा हैं सिर्फ खानापूर्ति

चुनार। नगर के पक्का पूल बालूघाट मार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने में सुस्त पड़े लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एक बार पुनः फीता लेकर सड़क का नाप जोक करते दिखाई देने लगे। बताते चले कि पक्का पूल से भरपूर तिराहा तक सवा किलो मीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। जिसपर एक माह पूर्व लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता आर पी चौरसिया व जेई अमर नाथ व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने चिन्हित स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया लेकिन पूरा चिन्हित अतिक्रमण नहीं हटवा सके। ठेकेदार द्वारा आनन फानन में सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू भी कर दिया गया और बारिश होने लगा।जिससे सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए जिसका खामियाजा बालूघाट से गुजर रहे अन्य राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। जिले कि सांसद व केंद्रीय रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के समीक्षा के बाद एक बार फिर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के एई व जेई फीता लेकर सड़क को नाप जोक करते दिखाई दिए। इस दौरान चुनार किला ढाल पर चिन्हांकन कर नापजोख की गई। विभागीय टीम में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता आरपी चौरसिया और जेई अमरनाथ शामिल रहे। चिन्हांकन के दौरान विद्युत विभाग के ठेकेदार को रास्ते में बाधक बने करीब दर्जनों बिजली खंभों को जल्द हटाने के निर्देश दिए गए। वहीं, किला मैदान से ढाल तक नाली निर्माण के लिए भी ठेकेदार को कार्य आरंभ करने को कहा गया। गंगा पुल से भरपुर तिराहा और किला चढ़ान तक सवा किलोमीटर लंबे इस मार्ग की हालत काफी जर्जर व ध्वस्त हो चुकी है। जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे, जलभराव और टूटी पटरी के कारण राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । लोक निर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण के लिए टेंडर काफी पहले हो चुका था। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाने में लापरवाही बरतने कि वजह से सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। जिसका खामियाजा स्थानीय सहित दूर दराज अन्य शहरों से आने जाने वाले अन्य राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *