Headlines

शराब बेंचने वाली महिला के साथ लूट व सामूहिक दुष्कर्म

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। शराब का कारोबार करने वाली महिला को लिफ्ट देने के बाहने दो युवकों ने मारपीट कर नगदी जेवरात लूट लिये। विरोध करने पर महिला का आरोप है कि हाथ पैर बांधकर बलात्कार कर रेल की पटरी पर फेंकक भाग गये। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। एसपी ने पहुंचकर पूछताछ की। घटना की जांच कर जो भी सही तत्व हो उस पर कार्यवाही करने के थानाध्यक्ष को निर्देश दिये। क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाने में दिये गये प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि वह 24 मई को अपनी बहन से मिलने छिबरामऊ गयी थी। शाम को घर आने के लिए जरारी टेंपों स्टेण्ड पर सवारी का इंतजार कर रही थी। पास में केले की एक व्यक्ति ठेली लगाये था। उसने कहा कि यह बाइक युवक कमालगंज जा रहा है। जिसका नाम भोला है तुम्हे गांव तक छोड़ देगा। ठेली वाले का विश्वास कर उसके साथ बैठ गयी और कुछ दूरी पर पहुंचते ही एक अन्य व्यक्ति मिला, जिसे सामने आने पर पहचान लूंगी। कुछ दूरी पर पहुंचने पर दोनों ने चांदी की तोडिय़ा, कानों के कुंडल, पांच हजार रुपये छीन लिये। शोर मचाने पर मुहं पर कपड़ा ठूंस दिया और लात-घूसों से पिटाई कर हाथ पैर बांधकर बलात्कार किया। मारने की नियत से गला दबाया। राहगीरों के आने पर रेलवे लाइन पर फेंककर भाग गये। एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामला संदिग्ध माना जा रहा है। महिला पर कई मुकदमे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *