फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ट्रेन में मिले लावारिश बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराकर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिये गये।
जानकारी के अनुसार रविवार को कंट्रोल इज्जतनगर से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या-14151 में दो छोटे बच्चे लावारिश हालत में बैठे हैं। जिनके साथ कोई परिजन उपस्थित नहीं हैं। उक्त सूचना पर गाड़ी संख्या-14151 में ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात हे0का0 रामकुमार, कांस्टेबिल नन्दलाल व कांस्टेबिल उमेश चंद द्वारा जनरल कोच में पहुंचकर देखा गया तो दो छोटे-छोटे बच्चे मिले। उक्त दोनों बच्चो को एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा रेलवे थाने पर लाया गया है। उक्त दोनों बच्चों से नाम, पता पूछा गया तो नाम पता बताने में असमर्थ रहे। उक्त दोनों बच्चे देखने में मंद बुद्धि प्रतीत हो रहे हैं। उक्त दोनों बच्चों को सीडब्लूसी के समक्ष पेश करने हेतु लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाना गया। मेडिकल परीक्षण डॉ0 अनूप दीक्षित ने किया। इसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन टीम दोनों बच्चों को साथ लेकर चली गयी। इस दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन की उत्तमा सिंह, मोनिका चौधरी, राहुल सिंह के अलावा आरपीएफ उ0नि0 रुबी परमार, कांस्टेबिल जितेंद्र सिंह व देवेंद्र सिंह मौजूद रहे।
ट्रेन में मिले लावारिश बच्चों को आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन के किया सुपुर्द
