समृद्धि न्यूज। हर महीने की पहली तारीख को सरकार कई नियमों में बदलाव करती है। गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस दिन तय होती है। 1 मई से कई फाइनेंसियल बदलाव हो रहे हैं।
एटीएम से पैसे निकालने पर लगेगा ज्यादा शुल्क
मेट्रो शहरों में हर महीने 3 बार मुफ्त में एटीएम से लेनदेन कर सकेंगे। गैर-मेट्रो शहरों में पांच बार लेनदेन कर सकेंगे। मुफ्त सीमा के बाद बैंक हर लेनदेन पर 23 रुपये तक चार्ज लगा सकते हैं। अगर कोई ग्राहक एटीएम में अकाउंट बैलेंस चेक करता है तो उसे 7 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है, जो पहले 6 रुपये था। भारतीय रिज़र्व बैंक के नए निर्देशों के अनुसार, 1 मई 2025 से एटीएम से निर्धारित मुफ्त लेन-देन सीमा के बाद प्रत्येक अतिरिक्त लेन-देन पर शुल्क 21 से बढ़ाकर 23 कर दिया गया है, यह शुल्क वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों प्रकार के लेन-देन पर लागू होगा। मेट्रो शहरों में ग्राहकों को अपने बैंक के एटीएम से तीन और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में पांच मुफ्त लेन-देन की सुविधा मिलती है।
रेलवे टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव
भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट मान्य नहीं होंगे। वेटिंग टिकट पर यात्रा केवल जनरल कोच में ही संभव होगी। इसके अलावा, अग्रिम आरक्षण की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है।
12 दिन बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई ने मई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को छोडक़र अलग-अलग राज्यों में बैंक अलग-अलग अवसर पर बंद रहेंगे। इनमें बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों में मनाए जाएंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की अवश्य जांच कर लें।