अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर थाना क्षेत्र के गूजरपुर गहलबार गांव में शुक्रवार रात 70 वर्षीय बुजुर्ग कप्तान पुत्र झम्मनलाल की बाग की रखवाली के दौरान बेरहमी से हत्या कर दी गई। एक माह के भीतर थाना क्षेत्र में यह दूसरी हत्या है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पहले थाना क्षेत्र के गांव करनपुर दत्त में एक नाबालिक बेटी की हत्या की गई थी जिसके हत्यारे जेल में है और अब बुजुर्ग कप्तान की हत्या कर दी गई, आखिर कब तक हत्यारे इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे। मृतक के चेहरे और सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किए गए थे, जिससे चेहरा पूरी तरह विक्षत हो गया। ग्रामीण इस हत्या को पुरानी रंजिश का नतीजा मान रहे हैं।
कोई संतान नहीं थी, साढ़ू की बेटी को रखा था साथ
कप्तान के कोई संतान नहीं थी। वह अपने साढ़ू की बेटी वैजयंती को अपने पास रखा था, जिसकी लगभग पांच वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी। वैजयंती का चार वर्षीय पुत्र भी कप्तान के साथ ही रहता था। वैजयंती इन दिनों पति के साथ महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी आदि का कार्य करते है। बताया जाता है कि कप्तान दो दिन से अपने खेत में खड़े आम के पेड़ों की फसल की निगरानी कर रहे थे। शुक्रवार रात करीब 9 बजे वे भोजन करने के बाद खेत में रखवाली के लिए चले गए थे।
सुबह महिलाओं ने देखा शव, गांव में मचा हड़कंप
शनिवार तड़के गांव के ही हरिसिंह की पत्नी और अन्य दो महिलाएं जब शौच के लिए खेतों की ओर गईं तो उन्होंने कप्तान को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर वे घबरा गईं और तुरंत उनकी पत्नी ओमबती को सूचना दी। ओमबती खेत पहुंचीं तो पति को मृत अवस्था में देखकर रोने-बिलखने लगीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य ने जांच पड़ताल की उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया घटना की सूचना पाते ही क्षेत्र अधिकारी अजय वर्मा भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को चारों तरफ से घेराबंदी कर गहनता से जांच पड़ताल की
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, ब्लूटूथ बरामद
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल से एक ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।
जल्द होंगे दोषी गिरफ्तार: एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। “कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द हम आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजेंगे,”