Headlines

अधिक रेट में शराब देने का विरोध करने सेल्समैन ने ग्राहक को पीटा

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। निर्धारित रेट से अधिक रेट में देशी शराब की बिक्री करने का विरोध करने पर सेल्समैन ने ग्राहक को ठेके के अंदर बंधक बनाकर पीटा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर पमारान में सरकारी शराब की दुकान पर प्रदीप पुत्र ग्रीश निवासी चिलसरा शमशाबाद सेल्समैन है। पीडि़त अरविंद पुत्र वेदराम निवासी अमैयापुर पश्चिमी शराब लेने गया। उसका उसका आरोप है कि सेल्समैन ने 70 का पौवा 90 रूपये में दिया। जब ग्राहक ने विरोध किया, तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीडि़त ने थाने में सेल्समैन के खिलाफ तहरीर दी है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने चौकी इंचार्ज विमल कुमार को भेजकर सेल्समैन को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गयी है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *