Headlines

कन्नौज की बदहाल व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी का हल्ला बोल

 धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

कन्नौज, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी कन्नौज की जिला इकाई के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कर जनपद की चरमराई प्रशासनिक व्यवस्था, बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की बदहाली, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा, बिजली संकट, जल जीवन मिशन की विफलता, और महिला असुरक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। यह प्रदर्शन कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता, नेता, महिलाएं, छात्र और किसान शामिल हुए।

इस अवसर पर कलीम खान जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, कन्नौज नें कहा कि आज का हमारा आंदोलन किसी राजनीतिक विरोध के लिए नहीं, बल्कि जनहित और जनता की पीड़ा को शासन तक पहुंचाने के लिए है। जनपद कन्नौज, जो कभी समाजवादी सरकार में विकास का मॉडल था, आज बदहाली और उपेक्षा का शिकार है। किसानों को बिजली नहीं, युवाओं को रोजगार नहीं, मरीजों को इलाज नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं – ये हालात बताने को काफी हैं कि भाजपा सरकार सिर्फ जुमले और प्रचार तक सीमित है। हम जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।”

अरविंद सिंह यादव (पूर्व विधायक) एवं अनिल पाल (वरिष्ठ नेता) नें कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने इस जनपद को मेडिकल कॉलेज, इत्र पार्क, सड़कों का जाल, महिला सुरक्षा योजनाएं और बेहतर शिक्षा दी। लेकिन भाजपा सरकार ने सभी योजनाओं को या तो बंद कर दिया या अधूरा छोड़ दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनविकास को रोक कर बदले की राजनीति की जा रही है। आज हम एक बार फिर संघर्ष के रास्ते पर हैं और समाजवादियों की परंपरा रही है – जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन रुकने वाला नहीं। गांवों में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। जल जीवन मिशन सिर्फ बोर्डों और शिलापटों में सिमट गया है। नल कनेक्शन अधूरे हैं, पाइपलाइनें बिछाने के बाद सड़कें उखड़ी पड़ी हैं, हैंडपंप खराब हैं और अधिकारी सुनवाई नहीं करते। ग्रामीण जनता की उपेक्षा भाजपा सरकार की मानसिकता को दर्शाती है।”

श्याम सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य एवं यश कुमार दोहरे (सपा नेता) नें कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था रसातल में है। महिलाएं घर से निकलने में डरती हैं। पुलिस आम आदमी की सुनवाई नहीं करती और अपराधियों को खुला संरक्षण मिला है। चौकियाँ और थाने सत्ता के दबाव में काम कर रहे हैं। समाजवादी सरकार में 1090, महिला हेल्प डेस्क जैसी प्रभावी व्यवस्थाएं थीं, जिन्हें वर्तमान सरकार ने निष्क्रिय कर दिया है। जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। हम गाँव-गाँव, गली-गली जाकर जनता को जागरूक करेंगे और प्रशासन को उसके दायित्व की याद दिलाते रहेंगे। आज की भीड़ इस बात का संकेत है कि जनता बदलाव चाहती है और वह समय दूर नहीं।

जय कुमार तिवारी (वरिष्ठ समाजवादी नेता) एवं आकाश शाक्य (प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी) नें अपने सम्बोधन में कहा कि आज छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, व्यापारी सभी त्रस्त हैं। कन्नौज की जनता के साथ सबसे बड़ा धोखा वर्तमान सरकार ने किया है। अधूरे पड़े बाल संरक्षण केंद्र, बंद पड़ी काउ मिल्क यूनिट, निष्क्रिय फॉरेंसिक लैब – ये सब दर्शाते हैं कि सरकार के पास न विजन है, न नीयत। समाजवादी पार्टी इन सब मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन करेगी। जनपद कन्नौज की दुर्दशा को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिजली संकट, शिक्षा में अव्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं की ध्वस्त हालत और अधूरे पड़े विकास कार्य, सब कुछ सरकार की नाकामी को उजागर करता है। आज का शांतिपूर्ण प्रदर्शन हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों की अभिव्यक्ति है। यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी जनांदोलन का रुख अपनाएगी और सरकार को हर मोर्चे पर जवाबदेह बनाएगी। हम भाजपा सरकार से सवाल पूछेंगे, और जनता के साथ मिलकर जवाब भी लेंगे।

प्रवल प्रताप सिंह बघेल (विधानसभा अध्यक्ष, सपा कन्नौज) एवं हसीब हसन (सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष) नें कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति इस बात का संकेत है कि जनता अब चुप नहीं रहेगी। यह प्रदर्शन सिर्फ शुरुआत है। आने वाले समय में जनसैलाब भाजपा सरकार की नींव हिला देगा। हमें जनपद की एक-एक योजना को फिर से बहाल करानी है। युवाओं को न नौकरी मिल रही, न सही शिक्षा व्यवस्था। निजी स्कूल लूट मचाए हैं और सरकारी संस्थान बंदी की कगार पर हैं। सरकार ने युवाओं का भविष्य अंधेरे में झोंक दिया है। अब युवा जाग रहा है और भाजपा सरकार को इसका जवाब देगा।”

कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आम जनता की भागीदारी रही। इस दौरान तिर्वा विधानसभा अध्यक्ष शरद यादव, छिबरामऊ विधानसभा अध्यक्ष उमेश पाल,प्रताप सिंह यादव,छिबरामऊ प्रभारी सुनैना चौहान,रामशंकर लोधी,संतोष यादव,शशिमा दोहरे, कंचन कनौजिया,राजेंद्र सिंह यादव,दिगंबर सिंह यादव,राम सेवक राजपूत, चंद्रभान दोहरे,रीपु यादव, विवेक पाल,राकेश कठेरिया, संदीप यादव, मेराज खान,बिट्टू सिद्दीकी, चंकी राजपूत, सुमन दोहरे, आनंद बाबू यादव, मुस्ते हसन,मुकीम खान, सतेंद्र दोहरे, श्री कृष्ण यादव,तौसीफ़ कुरैशी,गुफरान अहमद, तुफैल अहमद, अजय कश्यप, सुधीर कश्यप, बी पी यादव,रोहित कुशवाहा रवि चतुर्वेदी, विमल सिंह, रियाज़ खान, अनिल यादव,इंजी अनुज यादव, अनुराग यादव, योगेश शर्मा,राव दीपक यादव,बजरंग सिंह चौहान, कुक्कू चौहान, कमलेश कटियार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *