फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में प्रवेश लिया।
मदन मोहन कनोडिया बालिका इण्टर कालेज में आयोजित कार्यशाला का बुधवार को प्रात: काल संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विद्यालय भवन में व्यवस्था को परखा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन में कथक, मेंहदी, ढोलक, सिलाई आदि विधाओं में छात्राओं ने प्रवेश लिए। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र भदौरिया, अध्यक्ष डॉ0 नवनीत गुप्ता, दिलीप कश्यप, सचिव कुलभूषण श्रीवास्तव, संयोजक डॉ0 सर्वेश श्रीवास्तव, अर्पण शाक्य, दीपक रंजन सक्सेना, रामेंद्र कमठान आदि मौजूद रहें।
संस्कार भारती की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला शुरु
