Headlines

सरदार पटेल युवा वाहिनी ने बुजुर्गों को माला पहनाकर किया सम्मानित

वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा बनाने का दिया गया संदेश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरदार पटेल युवा वाहिनी की मासिक बैठक ग्राम कीरतपुर में संगठन के संरक्षक अशोक कटियार के निवास पर सम्पन्न हुई। हर्षवर्धन कटियार, अशोक कटियार, पवन कटियार, अनुज कटियार, शरद कटियार, अंशुल कटियार आदि सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। संचालन धनंजय कनौजिया ने किया। कार्यक्रम में बुजुर्गों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। संगठन व समाज को और कैसे मजबूत बनाया जाए इस पर भी चर्चा हुई। संगठन के अध्यक्ष पवन कटियार ने कहा हमे सरदार पटेल के विचारों से प्रेरणा मिलती है। जिस तरह सरदार पटेल ने 562 छोटी छोटी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया था। हम सभी उन्ही के आदर्शों को प्रेरणा स्रोत मानकर उनके अनुआइयों व समाज को माला की तरह एक एक मोती को पिरोने का कार्य सरदार पटेल युवा वाहिनी करेगी। अन्य जनपदों में भी संगठन का विस्तार होगा। साथ ही ग्राम कीरतपुर में 5 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया और प्रकृति को हरा भरा बनाने का सभी ने संकल्प भी लिया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षकगण, सदस्य एवं कीरतपुर के सभी ग्रामबासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *