Headlines

बेहतर ढंग से हो योजनाओं का क्रियान्वयन,हर जरुरतमंद को मिले लाभ-त्रिपाठी

समीक्षा व निरीक्षण के दौरान तल्ख रहा राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य का तेवर

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। गुरुवार को अयोध्या पहुंचे राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला,चाइल्ड लाइन,नारकोटिक्स कंट्रोल, दिव्यांग पेंशन व नशामुक्ति जागरूकता अभियान सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की।उन्होने कहा कि विद्यालयों के सौ मीटर की परिधि में कोई भी मादक पदार्थ न बिकने पायें और श्रम विभाग द्वारा समय समय पर अभियान चलाया जाय जिससे दुकानों पर बाल श्रम न होने पाये। उन्होने बताया कि एक युद्ध नशे के विरूद्ध के तहत प्रत्येक स्कूलों में प्रहरी क्लब रखे जाय।उन्होने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि मदिरा की दुकानें निर्धारित मानक के अनुसार ही संचालित हो,वहॉ पर कैमरे भी लगवाये जायें और समय समय पर इसकी मानीटरिंग की जाय।उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि मेडिकल स्टोरों पर किसी प्रकार की नशीली दवायें न बिकने पाये और मानक के अनुसार ही दवाओं का खरीद हो तथा एचएनएक्स के अन्तर्गत दवाओं के मेडिकल स्टोरों पर कैमरे की व्यवस्था की जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि दवा बेचने वाले कम्प्यूटर से बिल दे रहे है या नही?उन्होेने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा कुपोषित न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने संबंधित अधिकारियों से कहा कि नशामुक्ति जागरूकता अभियान में चिकित्सक, एमओआईसी,अध्यापक,एडीओ पंचायत,बीडीओ,सीडब्लूसी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी संयुक्त रूप से अपने स्तर से जागरूकता फैलायें।उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलें।इस दौरान उन्होने कोविड से अपने माता पिता को खोने वाले अनाथ बच्चों से बात की और उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।इससे पूर्व राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने बाल संरक्षण गृह,प्राइमरी विद्यालय,आगनबाड़ी केन्द्र और जिला चिकित्सालय में बच्चों से सम्बंधित वार्डो का निरीक्षण किया।इस दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व तीमारदारों से जिला चिकित्सालय में उपलब्ध हो रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित सम्बंधित चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *