समृद्धि न्यूज़। बिजनौर में स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. बस पलटने से बच्चों में चीख पुकार मच गई है. बस में करीब 25 स्कूली बच्चे सवार थे. यह बस अफजलगढ़ के सनशाइन स्कूल की है इसमें सवार आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे और टीचर घायल हो गए हैं. महिला टीचर सहित 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
सूत्रों क़े मुताबिक, इस हादसे में 6 बच्चे और एक महिला शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 बच्चों की हालत को नाजुक बताते हुए उन्हें जिला मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।