समृद्धि न्यूज। बदायूं में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिलेभर के स्कूल कॉलेज का शनिवार व सोमवार को अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक लालजी यादव ने कहा कि 12 व 14 जुलाई, 19 से 21 जुलाई, 26 से 28 जुलाई व दो से चार अगस्त को छह से 12 तक की कक्षाएं विद्यार्थियों के लिए बंद रहेगी। रूट डायवर्जन के कारण अफसरों ने यह फैसला लिया है। डीआईओएस व बीएसए ने डीएम के निर्देश पर यह व्यवस्था सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में लागू कर दी है। हालांकि इस बीच शिक्षक अपनी ड्यूटी करने स्कूल पहुंचेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त व सभी बोर्डों स संचालित विद्यालयों में सावन मास के प्रत्येक शनिवार व सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। बदायूं जिले में निकलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार शाम पांच बजे रूट डायवर्जन लागू किया गया। इस दौरान बरेली-मथुरा हाईवे वन-वे रहेगा। हाईवे के कट पर बांस बल्ली लगाकर बंद कर दिए गए हैं।
सावन में यहां के कछला गंगाघाट पर लाखों कांवडि़ए जुटते हैं। यहां से पैदल गंगाजल ले जाकर महादेव का जलाभिषेक किया जाता है। स्थानीय समेत आसपास के जिलों बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, कासगंज, एटा से कांवडि़ए यहां पहुंचते हैं। खासकर शनिवार से सोमवार तक यहां दिनरात भारी भीड़ रहती है। ऐसे में बरेली मथुरा हाइवे पर रूट डायवर्जन भी प्रभावी करके भारी वाहनों का संचालन बंद किया जाता है। चूंकि डायवर्जन के कारण तमाम स्कूल कॉलेज की बसें इस रूट पर नहीं पहुंच सकेंगी, ऐसे में सभी स्कूल कॉलेज में शनिवार से लेकर सोमवार तक छुट्टी कर दी गई है।
बदायूं: कांवड़ यात्रा के दौरान शनिवार व सोमवार को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
