Headlines

कृषि विवि में जुटे देशभर से वैज्ञानिक,सब्जी तकनीकी पर चर्चा आज से

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना अंतर्गत सब्जी फसलों पर 42वीं वार्षिक समूह की बैठक आज से शुरू हो रही है।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में किया जाएगा।कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डा. संजय कुमार सिंह,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक उप महानिदेशक डा. सुधाकर पांडेय,भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के निदेशक डा. टी.के. बेहरा,आईआईवीआर वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. वी.के सिंह,आईआईवीआर के परियोजना समन्वयक डा. राजेश कुमार सहित अन्य वैज्ञानिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा.बिजेंद्र सिंह ने बुधवार को सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र,गेस्ट हाउस और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। विश्वविद्यालय की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।कृषि विवि जलवायु व्यवस्था के तहत सब्जी उत्पादन में तकनीकी नवाचारों पर स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी 24 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के निदेशक,महानिदेशक, उपमहानिदेशक,वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल होंगे।ये सभी वैज्ञानिक जलवायु व्यवस्था, सब्जी उत्पादन की नई तकनीको, शोध कार्यों एवं नई प्रजातियों को विकसित करने हेतु कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *