एडवांस कोर्स के दौरान राष्ट्रभावना से ओतप्रोत दिखे प्रशिक्षार्थी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज में स्काउट देसी एवं एडवांस कोर्स का परीक्षण का समापन हुआ। सभी प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ एक सीख लेकर गये कि हम सभी लोग अनुशासन में रहकर छात्रों को स्काउट जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे एवं स्काउट के भावों को आगे बच्चों के माध्यम से राष्ट्र का नवनिर्माण करेंगे। समापन के अवसर पर मुख्य आयुक्त दिनेश कुमार वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट के माध्यम से राष्ट्र भावना एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना विकसित होती है। प्रादेशिक सहायक संगठन कमिश्नर प्रज्ञा सिंह के द्वारा अगले 5 वर्ष के लिए अधिकार पत्र दिया। मुख्यायुक्त ने यह आश्वासन दिया कि जनपद में प्रशिक्षण देने वाले अनेकों शिक्षक तैयार करेंगे जो एडवांस एव कुशल नेतृत्व क्षमता वाले शिक्षक तैयार होंगे जो विभिन्न विद्यालयों में स्काउट गाइड को लगन के साथ बढ़ेंगे। मुख्यायुक्त ने आए हुए सभी प्रशिक्षक को सम्मानित किया तथा सबका उत्साहवर्धन किया। कोषाध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी ने स्काउट में अनुशासन के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

सुबह सर्वधर्म प्रार्थना के साथ स्काउट की शुरुआत हुई। समापन के समय पर झंडा उतारा गया एवं सभी प्रतिभागी एक दूसरे से गले मिलते हुए नम आंखों के साथ विदा हुए। उनकी इच्छा थी किया इतना अच्छा प्रशिक्षण दो दिन और चलना चाहिए। कृष्ण कुमार, रामपाल गिरी, सुनील द्विवेदी, विपिन मिश्रा, विवेक कुमार प्रशिक्षक ने पाठ्यक्रम के अनुसार सभी प्रतिभागियों को पढ़ाया एवं प्रयोग करके विभिन्न बंधन को बताया। तथा नेतृत्व क्षमता को सिखाया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त डॉ0 जितेंद्र कुमार यादव ने सात दिवसीय प्रशिक्षण में अपना नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। भारतीय मिश्रा ने प्रतिदिन अपने प्रेरक गीतों के साथ सभी प्रतिभागियों को स्काउट नियमों को सिखाने का कार्य किया। चमन शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को चरित्र निर्माण में सहयोग दिया। इस मौके पर बीना गौतम, पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, पुष्कर मिश्रा, योगेश कुमार, निशांत यादव, संतोष, सरोज, शैलेंद्र यादव, सीमा, प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी, प्रधानाचार्या ऐस्तर रोज दयाल, दर्शना शुक्ला, पूनम शुक्ला, सुनील कुमार, हिरन टोली के नायक श्रवण कुमार आदि ८४ प्रतिभाग मौजूद रहे।