नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन सुरक्षा दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीम कायमगंज न्यायिक ने विकास खंड अधिकारी के साथ विकास खंड कार्यालय तथा परिसर का निरीक्षण किया।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर शनिवार को सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत सेवा सुशासन सुरक्षा कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन होने के लिए नोडल अधिकारी एसडीम कायमगंज न्यायिक गजराज सिंह ने विकास खंड कार्यालय पर पहुंचकर कार्यक्रम के आयोजन के लिए जगह तथा व्यवस्था देखी तथा विकास खंड कार्यालय सभागार का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुरक्षा सुशासन कार्यक्रम के लिए 25, 26, 27 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा और सभी विभागों के स्टाल लगाकर जनता को लाभान्वित करने के लिए बताया जाएगा तथा योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। इस मौके पर एसडीम कायमगंज न्यायिक गजराज सिंह, विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव तथा एडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने सेवा सुशासन सुरक्षा कार्यक्रम के लिए बनायी रणनीति
