लखीमपुर खीरी, समृद्धि न्यूज। शुक्रवार को ईसानगर थाना क्षेत्र के कटौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना तंबौर क्षेत्र में निर्माणाधीन डेबर पुल पर नहाते समय चार बच्चे गहरे पानी में डूब गए। चार बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई और घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार, तहसीलदार आदित्य विशाल, सीओ धौरहरा, इंस्पेक्टर ईसानगर देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचते ही प्रशासन ने डूबे बच्चों की तलाश शुरू करवा दी। गोताखोरों की मदद से दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए। जबकि दो बच्चों की तलाश गोताखोरों की मदद जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ईसानगर क्षेत्र के कटौली गांव के चार बच्चे अविनाश (15 वर्ष) पुत्र विनोद शुक्ला, उत्कर्ष (14 वर्ष) पुत्र मनोज मिश्रा, देवांश (15 वर्ष) पुत्र दीपक दीक्षित और राहुल (14 वर्ष) पुत्र गौतम शुक्ला डेबर के पास बन निर्माणाधीन पुल को देखने गये थे। इसी दौरान सभी बच्चे पानी में नहाने उतर गए। नहाते वक्त गहराई का अंदाजा न होने के कारण सभी बच्चे गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार, तहसीलदार आदित्य विशाल, सीओ धौरहरा, इंस्पेक्टर ईसानगर देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचते ही प्रशासन ने डूबे बच्चों की तलाश शुरू करवा दी। गोताखोरों की मदद से दो बच्चों अविनाश और उत्कर्ष के शव बरामद कर लिए गए। जबकि दो बच्चों की तलाश गोताखोरों द्वारा जारी है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार ने बताया घटना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान शुरू करा दिये थे। दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं।दो बच्चों की तलाश जारी है। फ्लड पीएसी को भी बुलाया गया है।
नहाते समय चार बच्चे नदी में डूबे, दो के शव बरामद, दो की तलाश जारी
