उन्नाव, समृद्धि न्यूज। जनपद के बिहार थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक का टायर बदल रहे क्लीनर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बिहार थाना क्षेत्र में बक्सर रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के क्लीनर हफीजुर्रहमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक हफीजुर्रहमान, जनपद महाराजगंज के थाना धरमपुर के गांव कम्हरिया का निवासी था। हादसे के वक्त वह ट्रक का टायर बदल रहा था।