फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चल रहे अंडर 16 क्रिकेट लगी मैच में दो सेमीफाइनल हुए। जिसमें पहला सेमीफाइनल ग्रीन इलेविन ने 9 विकेट से जीता व दूसरे सेमीफाइनल में रेड इलेविन 6 विकेट से विजयी हुई। ब्रह्मदत्त स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल जेएसएम स्कूल व ग्रीनइलेविन के बीच खेला गया। जिसमें जेएसएम ने २० ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बनाये। जबाव में उतरी ग्रीन इलेविन ने 19 ओवर में एक विकेट पर 123 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। 54 रन का योगदान देने वाले सुमित को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल रेड इलेविन व औरेंज इलेविन के बीच खेला गया। जिसमें औरेंज इलेविन ने 15.5 ओवर में 95 रन बनाये। जबाव में रेड इलेविन के बल्लेबाजों ने 14.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। अखिल को उनकी अच्छी गेंदबाजी के लिए मैच ऑफ मैच चुना गया। मैन आफ द मैच के पुरस्कार क्रिकेट कोच अमित पान ने प्रदान किये। अम्पयारिंग प्रमोद शुक्ला व रफीगुल अंसारी ने की। इस मौके पर सचिव मोहन लाल अग्रवाल, योगेश शुक्ला, रिन्कू यादव, सत्यम मिश्रा व तमाम लोग मौजूद रहे।
सेमीफाइनल जीत ग्रीन इलेविन व रेड इलेविन फाइनल में
