Headlines

राष्ट्रीय लोक अदालत में गुण्डा एक्ट के 17 वादों का निस्तारण


फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। न्यायालय कलेक्टे्रट में गुण्डा एक्ट संबंधी 17 वादों का निस्तारण किया गया।
रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें न्यायालय कलेक्टे्रट एवं जिला मजिस्टे्रट के न्यायालय में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुण्डा एक्ट से संबंधित 17 वादों का निस्तारण किया। जिसमें थाना मऊदरवाजा सरकार बनाम पुष्पेन्द्र, थाना कम्पिल सरकार बनाम गुड्डू, थाना कायमगंज सरकार बनाम अमरपाल, थाना कमालगंज सरकार बनाम संजय उर्फ सलमान, थाना कायमगंज सरकार बनाम कल्लू उर्फ जमील अहमद, थाना कायमगंज सरकार बनाम अतीक, थाना कायमगंज सरकार बनाम कन्हैया, थाना अमृतपुर सरकार बनाम शिवम अवस्थी, थाना जहानगंज सरकार बनाम दशरथ, थाना कमालगंज सरकार बनाम रिजवान, थाना कमालगंज सरकार बनाम इमरान खां, थाना कमालगंज सरकार बनाम जीशान, थाना कायमगंज सरकार बनाम आशिफ, थाना शमशाबाद सरकार बनाम बृजेश कुमार, थाना शमशाबाद सरकार बनाम मनोज कुमार, थाना कायमगंज सरकार बनाम दानिश, थाना कायमगंज सरकार बनाम मोहम्मद समद आदि का निस्तारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *