फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आवास विकास स्थित एक अस्पताल के पास ऋषि समाज सेवा संस्थान द्वारा वृक्षारोपण किया। जिसमें पांच जामुन के पौधे लगाये गये। संस्था के संरक्षक रामविलास पाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया। रामविलास पाल ने लोगों को पौधों का महत्व बताते हुए अपने घरों में भी वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। उन पौधों को सहेजनें के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर संगठन मंत्री अजय शंकर तिवारी, मीडिया प्रभारी नवनीत मिश्रा, अमरदीप यादव, अंकित कटियार, विश्वनाथ कश्यप, गुड्डू कश्यप, सतीश कश्यप, रामराज यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।
ऋषि समाज सेवा संस्थान ने किया वृक्षारोपण
