उन्नाव, समृद्धि न्यूज़। जनपद में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए खनन निरीक्षक प्रांजुल सिंह के नेतृत्व में 7 डंपरों को पकड़ा गया, जो बिना परमिट खनिज ढो रहे थे या फिर निर्धारित सीमा से अधिक खनिज ले जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान 3 डंपरों को मौके पर ही सीज़ किया गया, जबकि 4 डंपरों का ऑनलाइन चालान किया गया। इस पूरी कार्यवाही के तहत विभाग ने कुल 3.70 लाख रुपये का राजस्व वसूला है। खनन निरीक्षक प्रांजुल सिंह ने बताया कि, “यह अभियान अवैध खनन और खनिजों के अनियमित परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया है। भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।” इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में खनन गतिविधियों की सख्त निगरानी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे और किसी भी तरह की लापरवही बर्दाश्त नहीं होगी।