Headlines

8वीं मोहर्रम पर शहर में निकाले गये कई अलम जुलूस

सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहा पुलिस फोर्स
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बड़ा बंगशपुरा से 8 मोहर्रम पर अलम जुलूस निकाला गया। इमाम हुसैन की याद में अमल उठाये गये। यह परंपरा लगभग पिछले 90 सालों से चली आ रही है। अरबाज शेरखान पुत्र मुन्ना शेर खां नेतृत्व में 22 आलम निकाले गए। जो बड़ा बंगशपुरा, छोटे बंगशपुरा, नखास, मनिहारी, छावनी, खटकपुरा सिद्दीकी, खटकपुरा इज्जत खां तलैया फजल इमाम, मदरबाड़ी, गढ़ी कोना, घेरशामू खां, भाऊटोला बजरिया, कटरा बक्शी, शमशेर खानी, भीकमपुरा, बीबीगंज, बहादुरगंज तराई, सूफी खां, मस्जिद तल्लाए, गढ़ी अब्दुल मजीद खां होते हुए पहुंचा। छोटे बंगशपुरा, मनिहारी, खटकपुरा सिद्दीकी, जर्दाघेर, में स्टील प्लेट बिस्कुट, गोला गरी, साबुन आदि चीजें छतों से लुटाई गई। इस दौरान मारपीट भी हुई।
वहीं दूसरा बड़ा अलम बीबीगंज से सबसे ऊंचा अलम उठाया गया। इस बार ४२ फिट की जगह १० फिट का अलम निकाला गया। दिलदार हुसैन ने बताया कि प्रशासन के आदेशों का पालन किया, इसलिए छोटा अलम बनाया गया। बड़ी संख्या में इमाम हुसैन के शैदाइयों ने इमाम हुसैन की सदाये बुलंद की। जो रकाबगंज स्थित इसरार व कमल बाबू के नेतृत्व में पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *