Headlines

कनोडिया इं0का0 की छात्रा शिवांगी ने जिला टॉपटेन सूची में दर्ज कराया नाम

टॉपर छात्रा को प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने सम्मानित कर दी बधाई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज की छात्रायें मेधावी रही। हाईस्कूल में कक्षा 10  की छात्रा शिवांगी सक्सेना ने 92.5 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम ऊंचा किया और जिला टॉपर की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया। पचपूखरा निवासी श्रीपाल सक्सेना की पुत्री शिवांगी सक्सेना सेना में जाकर नर्सिंग का कार्य करने की इच्छा है। उसने अपनी प्रेरणा श्रोत शिक्षिका पूनम शुक्ला को श्रेय देते हुए कहा कि वह मेरी मार्ग दर्शक है। उन्होंने हमें पढऩे के लिए प्रेरित कर सहयोग किया। आज टॉपर सूची में मेरा नाम आया है। विद्यालय परिवार व मेरा परिवार गदगद है। प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी ने शिवांगी सक्सेना का तिलक लगाकर माल्यार्पण किया और उपहार में स्कूल बैग देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही खूब पढ़ो और आगे बढ़ो। प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल ने भी शिवांगी सक्सेना को बधाई दी। पूनम शुक्ल ने कहा कि हमें अपनी होनहार छात्रा पर गर्व है। दर्शना शुक्ला ने भी अन्य मेधावी छात्राओं को बधाई देकर हौसला आफजाई की। कक्षा 10  की छात्रा इशिका गुप्ता पुत्री पंकज गुप्ता ने हाईस्कूल में 500  में से 408 अंक लाकर प्रथम आयी। वह मेडिकल में जाना चाहती है। वहीं अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह यादव की पुत्री अर्चना यादव ने फस्ट आकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वह इंजीनियर बनना चाहती है। टाउन हाल निवासी इदरीश की पुत्री भी फस्ट आयी है। इसके अलावा विद्यालय की कई छात्राओं ने प्रथम सूची में अपना नाम दर्ज कराया है और विद्यालय में फस्ट आकर नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *