Headlines

दिल्ली से बनारस जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना से हडक़ंप

दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया. एक वीडियो आया है, जिसमें देखा गया है कि इमरजेंसी गेट से लोगों को निकाला गया. इस दौरान कई यात्री कूदते भी दिखाई दिए है. बम की सूचना से दिल्ली एयपोर्ट पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया. हालांकि अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है एयरपोर्ट के अधिकारी का कहना है कि विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है. विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, फ्लाइट सुबह 5 बजकर 35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई थी. क्यूआरटी मौके पर पहुंची है. सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. फ्लाइट का निरीक्षण किया जा रहा है.फ्लाइट में बम की खबर हॉक्स पाई गई फ्लाइट के बाथरूम में टिशू पेपर के ऊपर बम लिखा हुआ पाया गया था. इसके बाद जान शुरू की गई थी. मैसेज में लिखा था, ’30 मिनट में बम विस्फोट.’ इस मैसेज को फ्लाइट 6E2211 में पायलट ने देखा था. जहाज पर कुल 176 यात्री सवार थे, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. एयरपोर्ट के अधिकारी का कहना है कि विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, फ्लाइट सुबह 5 बजकर 35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई थी। क्यूआरटी मौके पर पहुंची है। सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं. फ्लाइट का निरीक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *