Headlines

अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में मची खलबली

सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं -अनिल पंडित
गुरसहायगंज/कन्नौज, समृद्धि न्यूज। नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दुकानदारों से दोबारा अतिक्रमण ना करने की बात कही जिससे नगर पालिका कर्मियों को विरोध का सामना भी करना पड़ा,
गुरुवार को उच्चाधिकारियों के निर्देशन व अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान नाले के ऊपर रखे गए खोखों और हथठेलों को हटवाया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कुछ लोगों द्वारा नगर पालिका के नाले के ऊपर कब्जा कर खोखे रख दिए गए थे। इससे जहां एक ओर नाले की सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी, वहीं दूसरी ओर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती थी। संवेदनशील स्थानों पर यह अतिक्रमण बड़ी समस्या बनता जा रहा था। उन्होंने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नाले की सफाई बाधित होने से वर्षा ऋतु में जलभराव की आशंका बनी रहती है, ऐसे में समय रहते अतिक्रमण हटाना जरूरी हो गया था।
नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में दोबारा कब्जा किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान प्रधान लिपिक वीर सिंह,अतिक्रमण इंचार्ज अशोक कुमार, अनिल कुमार, प्रश्नजीत मिश्रा,मोहित गुप्ता सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *