कायमगंज, समृद्धि न्यूज। श्री कोतवालेश्वर हनुमानजी सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आज एक बार पुन: कपड़ा वितरण कार्यक्रम श्री वीरेंद्र सिंह गंगवार के भट्टे पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता अशोक गंगवार व संचालन जितेन्द्र रस्तोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों मजदूर, बच्चे, महिला, पुरुष तथा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े जाकेट, स्वेटर, कोटी, पेन्ट शर्ट, जूता चप्पल व बिस्कुट, पापे आदि वितरित किये गये। जिन्हें पाकर गरीब तबके के लोग खुशी से फूले नहीं समाये। जितेन्द्र रस्तोगी व संगम शाक्य ने बताया कि इस तरह की कार्यक्रम लगातार आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी इसी प्रकार गरीबों की मदद करने का आह्वान किया। बताते चलें कि सर्दी का मौसम है। ऐसे में गरीब तबके के लोग महंगा गर्म कपड़े नहीं खरीद सकते हैं। ऐसे में यदि कोई समाजसेवी व्यक्ति या संस्था उनकी मदद को आगे आती है, तो इससे बड़े पुण्य का कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता है। इस मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जितेन्द्र रस्तोगी, कोषाध्यक्ष अशोक गंगवार, सचिव संगम शाक्य, आशू चतुर्वेदी, बबलू राठौर, विकास श्रीवास्तव, सत्यम कोहली, सुलेखा चतुर्वेदी, किरन शर्मा, इशिका रस्तोगी, शुभी रस्तोगी, पंकज मिश्रा, मोहित आदि ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्री कोतवालेश्वर हनुमानजी सेवा ट्रस्ट द्वारा चल रही सेवाओं की नगरवासियों के द्वारा बहुत ही सराहना की जा रही है।