Headlines

कलश यात्रा केे साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा नगर कॉलोनी निकट ओम शांति निकेतन पब्लिक स्कूल कादरीगेट में श्रीमद् भागवत साप्ताहिक कथा का शुभारंभ गणेश गौरी नवग्रह आदि 33 प्रकार के देवी देवताओं का आह्वान स्थापना कर विधि विधान से पूजन अर्चना करके श्रीमद् भागवत पोथी शोभायात्रा एवं कलश यात्रा धूमधाम से निकल गई। कथा व्यास आचार्य बजरंगी महाराज ने दो गंगाओं का सुंदर वर्णन किया। एक है गंगा जो भगवान के चरण अरविंद से निकली जिनके अंदर जाने से डर लगता है, एक है गंगा भागवत जिसमें डुबकी लगाने से आनंद ही आनंद आता है। गंगा में स्नान करने से मना को निकालना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हिंसक प्रवृत्ति के व्यक्ति का साथ करने से हमारी प्रवृत्तियां हिंसक हो जाती हैं। सज्जन पुरुष का साथ करने से साधुता आती है। कार्तिक मास को दामोदर मास भी कहा जाता है। भागवत महापुराण में 18000 श्लोक हैं। प्रारंभ के छह अध्याय में भगवान की महत्ता को बतलाया गया है जो बंद बांधव बहुत ही प्यारे लगते हैं। जब वही दुख देने लगते हैं तो उन्हें त्यागने में मनुष्य को सुख की अनुभूति होती है और उसे वैराग्यवृत्ति आने लगती है। भगवान का भजन करने से वह कथा को श्रवण करने से मनुष्य को परमानंद की प्राप्ति होती है। जितेंद्र मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, आनंद मिश्रा, सुआलाल मिश्रा, आशीष शुक्ला, जितेंद्र सिंह ठाकुर, डीके शमार्, गुड्डू शुक्ला, राकेश पांडे, आशीष शुक्ला, पप्पू, बृजेश त्रिवेदी, डॉक्टर रोहित, सुनील तिवारी, सचिन, शिवम त्रिपाठी, नीरज बाजपेई, वरुण पांडे, परीक्षित त्रिवेदी एवं उनकी धर्मपत्नी ने विधि विधान से कथा श्रवण कर सभी को धन्यवाद दिया। अनिल द्विवेदी सत्यमस शिवम, आशु, आशीष आदि भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *