Headlines

शुभम वर्मा 12वीं और प्राची 10वीं के Topper

माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से आज, 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया गया। रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया। नतीजे जारी होने के साथ ही बोर्ड के अध्यक्ष की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के नामों की लिस्ट (UP Board Toppers List 2024) भी जारी की गई।

यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 12वीं में कुल -82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिसमें शुभम वर्मा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया किया है. शुभम वर्मा ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.80% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 12वीं में कुल 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिसमें 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शुभम वर्मा ने टॉप किया है. शुभम वर्मा ने 97.80% अंक हासिल किए हैं. शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं. परीक्षा में उन्होंने500 में 489 अंक मिले हैं. इंटरमीडिएट में छात्रों का 77.78% पासिंग प्रतिशत रहा जबकि छात्राओं का 88.4 2% रहा.

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 10वीं में कुल 89.55 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिसमें प्राची निगम ने पूरे प्रदेश में टॉप किया किया है. प्राची निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदाबाद सीतापुर की छात्रा हैं. उन्होंने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. प्राची को 600 में से 591 नंबर प्राप्त हुए हैं. हाई स्कूल की परीक्षा में छात्राओं का दबदबा रहा. छात्रों प्रतिशत 86.05% और छात्राओं का 93.40% रहा. खास बात यह है कि दसवीं और बारहवीं का टॉपर सीतापुर से हैं.

फर्रुखाबाद :–

फर्रुखाबाद में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज श्यामनगर के प्रियम राठौर ने किया जिला टॉप, 600 में से 573 नंबर लाकर 95.50% अंको के साथ 2024 के प्रियम राठौर टॉपर बने,

राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद के अयान अंसारी ने 600 में से 571 नंबर लाकर जिले में दूसरे स्थान प्राप्त किया

स्वराज वीर इंटर कॉलेज कमालगंज की छात्रा अक्षरा ने 600 में से 570 नंबर लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया

फर्रुखाबाद में कक्षा 10 में 24771 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा

जिसमें से 21549 बच्चे पास हुए जिनका प्रतिशत 86.99 % रहा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *