सैफई, समृद्धि न्यूज। ब्लॉक कार्यालय में गुरुवार को ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सचिवों ने एक सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय समारोह में नवनियुक्त सहायक विकास अधिकारी सिद्धार्थ कुमार गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने उन्हें बुके भेंट कर बधाई दी और अपने-अपने गांवों के विकास में सहयोग का विश्वास जताया।
पूर्व में सैफई ब्लॉक के एडीओ पंचायत पद पर तैनात भगवान दास के स्थानांतरण के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह द्वारा सिद्धार्थ कुमार गुप्ता को अतिरिक्त रूप से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे वर्तमान में ब्लॉक के ही एक अनुभवी ग्राम पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत रहे हैं। अब उन्हें अतिरिक्त दायित्व के रूप में पूरे ब्लॉक की पंचायत प्रणाली को दिशा देने का अवसर मिला है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा, “ग्राम पंचायतें विकास की आधारशिला हैं। मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि सभी विकास योजनाएं समय से, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से धरातल पर उतरें। प्रधानों और सचिवों की टीम भावना से ही हम गांवों को आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकते हैं। मैं हमेशा संवाद और सहयोग की नीति पर काम करूंगा।”
इस स्वागत अवसर पर प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष पवन यादव, प्रधान,सर्वेश यादव बाबा प्रधान हरदोई, सुनील ठाकुर प्रधान, पूर्व प्रधान नरेश चंद यादव, प्रधान निरंजन सिंह लक्षबाई , वरिष्ठ ग्राम पंचायत सचिव इम्तियाज अतर, संजीव यादव, भानु प्रताप सिंह यादव, मनीष सविता, नागेंद्र यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सचिवगण एवं ब्लॉककर्मी उपस्थित रहे।
सभी ने सिद्धार्थ गुप्ता को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पंचायत स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन और अधिक प्रभावी होगा तथा विकास की रफ्तार को नई दिशा मिलेगी।
सैफई ब्लॉक में एड़ीओ पंचायत के रूप में सिद्धार्थ गुप्ता ने संभाला कार्यभार,ग्राम प्रधानों व सचिवों ने किया स्वागत
