Headlines

दो दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सीखड़ ने चुनार को 1-0 से हराया

मुख्य अतिथि ने गोल मारकर किया उद्घाटन

चुनार, मिर्जापुर। परेड ग्राउंड चुनार में जय जवान जय किसान स्पोर्टिंग क्लब चुनार के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल मैच का मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद ने फीता काटकर एवं गोल मारकर शुभारंभ किया।उद्घाटन मैच में जय जवान जय किसान स्पोर्टिंग क्लब चुनार टीम बी व आजाद स्पोर्टिंग क्लब सीखड़ के बीच खेला गया। जिसमें सीखड़ की टीम ने चुनार एक शून्य से मैच जीत लिया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद,मेजर कृपा शंकर सिंह, पूर्व सभासद ज्योति प्रकाश सिंह एवं सभासद रामलाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दूसरा मैच अंबेडकर स्पोर्टिंग क्लब मिर्जापुर और बजरंग स्पोर्टिंग क्लब जमुहार के बीच खेला गया जिसमें मिर्जापुर की टीम ने जमुहार को पांच शून्य से हराया। तीसरा मैच जय जवान जय किसान स्पोर्टिंग क्लब चुनार टीम ए और शंकर स्पोर्टिंग क्लब भूआलपुर के बीच खेला गया जिसमें चुनार ने भुआलपुर को एक शून्य से पराजित किया।चौथा मैच आजाद स्पोर्टिंग क्लब सीखड़ और अंबेडकर स्पोर्टिंग क्लब मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें मिर्जापुर की टीम ने सीखड़ को तीन शून्य से हराया। मैच में कमेंट्री सुनील कुमार कुशवाहा एडवोकेट एवं संजय यादव ने किया। इस दौरान संस्थापक मोदी यादव, पूर्व सभासद ज्योति प्रकाश सिंह,अमरनाथ यादव, मुन्ना शर्मा, जगदीश सिंह, प्रशांत सिंह,अख्तर भाई, सहित बड़ी संख्या में फुटबॉल खेल प्रेमी मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *