Headlines

बाजीदपुर में लाखों की लागत से बना सचिवालय बना कबाड़ घर

सचिवालय के अंदर जलजीवन मिशन योजना का भरा कबाड़
दबंग प्रधान के घर से संचालित हो रहा पंचायत सचिवालय
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। इसे प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही कहे तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि सरकार जहां एक ओर ग्रामीणों की छोटी-मोटी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण स्तर पर लाखों रुपए की कीमत से सचिवालयों का निर्माण इस बेस पर करा रही ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ग्रामीण स्तर पर हो सके। इसके लिए जनप्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों, सचिव आदि की उपस्थित खास है। ग्रामीणों की समस्याओं का निदान सचिवालय से हो सरकार की यही मानसा है। अफसोस इसे विभागीय अधिकारियों, कर्मचारीयों की लापरवाही कहें तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि विकास खंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम बाजीदपुर जहां वर्ष 2021-22 में लाखों रुपए की कीमत से सचिवालय का निर्माण कराया गया था। ग्राम प्रधान हरि विनोद कुमार तथा सचिव शशिदेव शर्मा बताए गए हैष। वर्तमान में उक्त सचिवालय कबाडख़ाने में तब्दील देखा जा रहा है। सचिवालय के अंदर जल जीवन मिशन का सामान रखा है। दरवाजा टूटा और पानी की टंकी भी टूटी है। दरवाजे पर मेज तो है लेकिन कुर्सियां गायब हैं। ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि लाखों रुपए की कीमत से तैयार सचिवालय जो अधिकारियों की लापरवाही से कबाडख़़ाने में तब्दील हो गया है। वर्तमान में सचिवालय सफेद हाथी साबित हो रहा है। 1 लाख 75 हजार रूपये से खरीदा गया फर्नीचर का भी कोई अता पता नहीं है। हर तरफ गंदगी का साम्राज्य है। पानी की टंकी टूटी फूटी नीचे पड़ी है। पंचायत के मुख्य गेट पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था वो भी टूटा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया आवश्यक कार्य के लिए या तो ग्राम प्रधान के घर हाजिरी लगानी पड़ती या फिर उन्हें खंड विकास अधिकारी कार्यालय में दौडऩा पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर अफसोस जताते हुए जिलाधिकारी से उक्त सचिवालय का निरीक्षण कर सचिवालय की व्यवस्थाएं बहाल कराए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *