Headlines

छठवीं मोहर्रम पर निकला छोटे अलम का जुलूस

इमाम हुसैन की याद में बांटा लंगर-ए-हुसैनी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना मऊदरवाज़ा क्षेत्र के मोहल्ला बहादुरगंज तराई से बुधवार को छठवीं मोहर्रम का अलम जुलूस निकाला गया। मुहर्रम दिलदार हुसैन के नेतृत्व में आयोजित जुलूस में सैकड़ों अजादार शामिल हुए। अजादारों ने कर्बला के मैदानों में इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया।
जुलूस दिलदार हुसैन बहादुरगंज तराई सुबह शुरू होकर भीकमपुरा, शमशेरखानी, बजरिया, भाऊटोला, गढ़ी कोना, घेरशामू खां, मादारवाड़ी, तलैया फजल इमाम, खटकपुरा, छावनी, मनिहारी, नखासा, बंगशपुरा, मस्जि़द तल्ला, सूफी खां करते हुए बहादुरगंज तराई पर समाप्त हुआ। थाना अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व में पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। इस मौके पर अध्यक्ष दिलदार हुसैन, आयान ख़ान, कमल बाबू, शाहरुख, जीशान खान के अलावा निसार मंसूरी, हामिद अली, मुफीद खान, जब्बार, अमानत, शादाब, भोले आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *