Headlines

सपा प्रत्याशी ने नया गांव थाना इंचार्ज पर एजेंट के रुप में काम करने का लगाया आरोप

चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर फर्रुखाबाद के डीएम का जताया आभार, एटा प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष ने चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया तो वहीं एटा के जिला प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। जिसके चलते जनपद एटा क्षेत्र में फर्रुखाबाद ४०वीं लोकसभा से संबंधित अलीगंज विधानसभा के दायरे में आने वाले कई बूथों पर शाक्य व यादव समाज के लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया। विरोध करने पर दौड़ा-दौड़ाकर व घरों में घुसकर पीटा। यहां तक की नया गांव क्षेत्र में बेटियों के कपड़े तक फाड़ डाले और यह सब होने पर शिकायत करने के बावजूद भी एटा के जिला प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। समाजवादी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य ने बताया कि जिस तरह फर्रुखाबाद में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। इसके लिए जिलाधिकारी व उनकी टीम को बधाई देते हंै। जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने भी फर्रुखाबाद के जिला प्रशासन की शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने पर प्रशंसा की। अलीगंज विधानसभा से संबंधित बूथों पर हुई धांधली के संदर्भ में जिलाध्यक्ष बोले वह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। एटा जिलाध्यक्ष जाने, लेकिन जो भी हुआ बहुत गलत है। प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य ने बताया कि अलीगंज विधानसभा से संबंधित बूथ संख्या ३६९ के शाक्य समाज के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी के सजातीय लोगों ने वोट नहीं डालने दिया और मारपीट की। वहीं क्षत्रिय बाहुल्य बूथ ३५९ पर भी वोट नहीं डालने दिया। विरोध करने पर मारपीट की। यही स्थिति बूथ संख्या ३४९ पर भी रही। यहां पर तो हद हो गई भाजपा के लोग गुंडई कर रहे थे, साथ में ही नया गांव के थाना इंचार्ज ठा0 रीतेश खुद एजेंट के रुप में काम करते नजर आये। वह हमारे पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल का खुलकर विरोध कर रहे थे और उन्हीं की सह पर यह सब हो रहा था। सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य ने बताया कि ग्राम मंगदपुर में सुभाष यादव के घर में घुसकर भाजपा के लोगों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की और विरोध करने पर बेटियों के कपड़े फाड़ दिये। जब वह लोग बचने के लिए भागे तो तब भी पीछा नहीं छोड़ा। कई लोग घायल हो गये। एक को गंभीर अवस्था में सैफई रेफर कर दिया गया। जहां इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मैने प्रशासन, आब्जर्बर से शिकायत भी की, लेकिन जनपद एटा के प्रशासन ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इन बूथों पर पुन: मतदान करायें और थाना नयागांव के इंचार्ज की भूमिका की भी जांच कराकर कार्यवाही करायें। मतदान के दिन जो कुछ हुआ उसे देखते हुए जनपद एटा जिला प्रशासन मतगणना में भी गड़बड़ी करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *