फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सपा प्रत्याशी डॉ0 नवल किशोर शाक्य ने अलीगंज विधानसभा के दो बूथों पर पुनर्मतदान के लिए जिलाधिकारी सम्बोधित प्रार्थना पत्र सौंपा है।
40वीं लोकसभा फर्रुखाबाद के प्रत्याशी डॉ0 नवल किशोर शाक्य ने जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ कलेक्टे्रट पहुंचकर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद रिटर्निंग ऑफिसर के नाम प्रार्थना पत्र सौंपा है।13 मई को संपन्न हुए चुनाव के दौरान 103 अलीगंज विधानसभा के अंतर्गत बूथ संख्या 349 कदरागंज एवं बूथ संख्या 359 मंगदपुर पर पुन: मतदान कराए जाने के संबंध में साक्ष्य और प्रमाण सहित एक पत्र दिया। इस पत्र में कहा गया की अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 349 कदरागंज पर भाजपा के कुछ लोग जो की एक विशेष समाज से ताल्लुक रखते हैं के गांव ग्राम नगला भग्गू जो की शाक्य बाहुल्य समाजवादी पार्टी समर्थित गांव था। उस बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं बनने दिया एवं जब सुबह दो व्यक्ति वोट डालने गए तो उनको लाठी डंडों से मारकर मकई के खेत में छुपे हुए अवैध शस्त्र धारी गुंडो ने फायरिंग चालू कर दी। जिससे उक्त बूथ पर समाजवादी मतदाता इतने भयभीत हो गए कि उन्हें समझाने के बावजूद वह वोट डालने की हिम्मत नहीं जुटा सके। इस दौरान जिलाधिकारी एटा, पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा, चीफ इलेक्शन ऑब्जर्वर फर्रुखाबाद को नयागांव थाना पर शिकायत की थी। अधिकारियों के आदेश पर एडीएम एटा को जब प्रत्याशी के साथ स्वयं भेजा तो एडीएम एटा ने तीनों गांव के लोगों से अनुरोध किया और उनके अनुरोध करने पर मतदान के लिए तीन ट्रैक्टर लेकर जैसे ही वोट पड़े। मंगदपुर के भाजपा के लोगों ने यादव समाज के लोगों को लाठी-डंडों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनका इलाज आज भी सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है व एक की हालत गंभीर है। वोट डालने के उपरांत मगदपुर निवासी सुभाष शाक्य के घर पर भाजपाईयों का तांडव भी शुरू हुआ तथा सुभाष शाक्य व उनके छोटे भाई के हाथ पैर तोड़ दिए। पिता के सिर पर प्रहार किया, भाभी के सिर पर भी प्रहार किया। दाएं कंधे की हड्डी भी टूट गई व बेटियों के कपड़े फाडक़र दौड़ा दौड़ाकर मारापीटा। एसएचओ नयागांव को भी सूचना भी दी गई, लेकिन कोई भी पुलिस प्रशासन नहीं पहुंचा। सभी लोगों को सीएचसी अलीगंज भेजा गया। जहां से जिला अस्पताल एटा रेफर कर दिया गया। दो की हालत गंभीर है। समाजवादी पार्टी एवं प्रत्यासी मांग की है कि अलीगंज विधानसभा के दोनों बूथ 349 कदरागंज एवं 359 मंगदपुर पर अतिरिक्त अर्ध सैनिक बल लगाकर पुनर्मतदान कराया जाए। इस घटना की वीडियो भी पेन ड्राइव में जिलाधिकारी को प्रत्याशी डॉ0 नवल किशोर शाक्य ने दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य, शशांक सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी ने अलीगंज के 349 कदरागंज व 359 मंगदपुर में पुन: मतदान कराये जाने की मांग
