Headlines

सपा प्रत्याशी ने राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी को 349 व 359 बूथ पर हुई धांधली से कराया अवगत, पुन: मतदान कराने की मांग

40वीं लोकसभा के अन्तर्गत विधानसभा अलीगंज 103 के बूथ का मामला
नया गांव थानाध्यक्ष पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने का आरोप
प्रत्याशी के साथ जिलाध्यक्ष भी रहे मौजूद
मंगदपुर के कई मतदाताओं पर हुआ जानलेवा हमला, जिंदगी और मौत के बीच कर रहे संघर्ष
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी को 40वीं लोकसभा के अन्तर्गत 103 विधानसभा अलीगंज के बूथ संख्या 343 खिरिया पमारान पर फर्जी वोटिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुन: मतदान करने के आदेश से निर्वाचन आयोग के प्रति और भरोसा गहरा हो गया। इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। वहीं लिखित शिकायत कर अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 349 कदरागंज जो लोधी समाज का है। समाज के गुंडों ने नगला भग्गू जो की शाक्य समाज का गांव है। इस बूथ पर दबंगोंं ने एक भी वोट नहीं पडऩे दिया और ना ही पोलिंग एजेंट बनने दिया। हमारा नगला भग्गू के लोग जब कदरागंज के रास्ते जा रहे थे, तभी अवैध फसलों से लाठी-डंडों से मकई के खेत में छिपकर बैठ गए और फायरिंग कर दी। जिससे दहशत फैल गई। इस कारण मतदाता वोट डालने की हिम्मत नहीं जुटा सकें। वहीं बूथ नया गांव जहां थाना इंचार्ज रितेश ठाकुर ने भाजपा के एजेंट के तरह काम कर मतदान को प्रभावित किया। अतिरिक्त चार्ज पर आए इंस्पेक्टर दिनेश ठाकुर ने भी भाजपा के एजेंट के रूप में काम बनकर वोट डलवा। बूथ संख्या 359 मंगदपुर बूथ की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है। इस बूथ पर क्षत्रिय समाज के सर्वाधिक मतदाता है। वहीं इस बूथ पर तीन गांवों और लगते हैं जो यादव समाज के है। जिनमें नगला गंगी, बिनौरा, परसूपुर के जब लोग वोट डालने गए तो वहां पहले से तालाब के पास वन में छुपे दबंग लोगों ने अपने अवैध असलहों से फायरिंग कर दी। जिससे दहशत फैल गई, कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं जा पाया। जब इस घटना की जानकारी मुझे हुई तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की। मुख्य पर्यवेक्षक ने मुझे नयागांव बुलाया था। मैंने पूरी घटना की शिकायत उनसे व डीएम, एसपी से की। डीएम साहब के आदेश पर फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। एसडीएम ने मेरे अनुरोध पर गांव के लोगों को ट्रैक्टर में जाने के लिए बैठाकर मतदान केंद्र भिजवाया। वोट डालकर वापस आ रहे थे, तभी रास्ते में अशोक यादव, महावीर यादव अन्य को बुरी तरह से दबंगों ने मारा पीटा। जिससे अशोक यादव के सिर फट गया और गंभीर चोटे आयी। जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज सैफई में चला। हालत गंभीर होने पर लखनऊ हायर सेंटर भेज दिया गया। अशोक यादव की हालत गंभीर है एवं मंगदपुर गांव के शाक्य समाज के सुभाष शाक्य के परिजनों को घर में घुसकर दबंगों ने मारा पीटा। 10 साल से लेकर 80 साल तक के बुजुर्गों को बुरी तरह से लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी दबंग लोगों को मरा समझकर छोड़ गये। इसी दौरान 18 वर्षीय पुत्री के दबंगों ने कपड़े फाड़ दिए और बेइज्जत किया। सभी घायलों को सामुदाय स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने एटा के लिए रेफर कर दिया। गंभीर चोंटे होने के दौरान उनका ऑपरेशन लखनऊ स्थित लक्ष्य कैंसर हॉस्पिटल में डा0 विपिन गुप्ता द्वारा किया गया।
समाजवादी पार्टी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने बूथ संख्या 349, 359 पर पुन: मतदान कराए जाने की राज्य मुख्य निर्वाचन आयोग से मांग की है और यह भी मांग की है कि नयागांव थाना प्रभारी रितेश ठाकुर एवं अतिरिक्त चार्ज पर आये इंस्पेक्टर दिनेश ठाकुर जो कि भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर चुनाव को प्रभावित किया। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे। डॉ0 नवल किशोर ने बताया कि निर्वाचन आयोग पर पूरा भरोसा है कि जिस तरह से बूथ संख्या 343 पर पुन: मतदान व उसमें लिप्त कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई। ऐसे ही इन अन्य बूथों पर भी दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की आयोग से मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *