दुकानदारों का उत्पीडन रोकने के सौंपा ज्ञापन।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। शहर में सिविल लाइन्स स्थित मौदहा चौराहा परिक्रमा मार्ग पर सेतु निगम द्वारा दुकानदारों को बिना कोई आर्थिक सहायता प्रदान किए दुकानें हटाने का निर्देश दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

बुधवार को जब इन पीड़ित दुकानदारों द्वारा अपनी व्यथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक व लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जानकारी में लाई गई तो उनकी तरफ से पूर्व मंत्री श्री प्रसाद,मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मिर्जा सनी बेग और वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव द्वारा जिलाधिकारी नितीश कुमार को इस मामले में तत्काल पीड़ित दुकानदारों को राहत दिलाने के लिए ज्ञापन सौपा गया।इस ज्ञापन में दुकानदारों द्वारा यह मांग की गई है कि हम यहां कई वर्षों से हम एवं हमारी कई पुश्ते दुकान करते आ रहे हैं तथा हम नगर निगम में माहवार किराया भी जमा करते आ रहे हैं।इसके साथ ही नगर निगम में हमारा आवंटन भी है और हम परिक्रमा मार्ग पर स्थापित है।यदि परिक्रमा मार्ग पर अन्य स्थानों पर दुकानदारों को उचित मुआवजा दिया गया है तो हम दुकानदारों के साथ इस तरह भेदभाव क्यों किया जा रहा है? ज्ञापन में दुकानदारों ने शासन से अन्य दुकानदारों की तरह उचित मुआवजा दिया जाने या कहीं अन्य पुनर्वास की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।इस दौरान पीड़ित दुकानदारों में हरिप्रसाद, राम सिंह यादव,अहमद बेग,प्रेम शंकर गुप्ता,निरंजन यादव तथा इशरतुल्लाह सहित बड़ी संख्या में दुकानदार शामिल रहे।