Headlines

सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्यवाही का सपा ने किया स्वागत

 तीन माह से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी होंगे पदा मुक्त: जिलाध्यक्ष
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आवास विकास स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन को सशक्त बनाने, अनुशासन बनाए रखने तथा भाजपा द्वारा प्रायोजित कथित गतिविधियों से सावधान रहने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में पहली बार सभी पदाधिकारियों से लिखित सुझाव आमंत्रित किए गए। जिससे संगठनात्मक सुधारों को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से पार्टी की छवि को धूमिल करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में एक गोपनीय समिति गठित की गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो पदाधिकारी लगातार तीन माह से बैठक में अनुपस्थित हैं, उन्हें पदमुक्त किया जाएगा। साथ ही सभी पूर्व विधायकों से संगठनात्मक व आर्थिक सहयोग का आवाह्न किया गया। बैठक में सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के साहसिक कार्य की सराहना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रहित में समाजवादी पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव ने सुझाव दिया कि प्रत्येक संभावित विधानसभा प्रत्याशी को 10 प्रभावशाली कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक स्तर पर संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जाए। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने पीडीए की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पीडि़त, दलित और अल्पसंख्यकों की सशक्त आवाज है। समीर यादव, डॉ, जेपी वर्मा, सरल दुबे ने भाजपा की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अनुशासन में बंधा है और हमें प्रायोजित तत्वों से सावधान रहना चाहिए। बैठक का संचालन मुन्ना यादव ने किया। जवाहर सिंह गंगवार के प्रकरण में निष्पक्ष जांच हो इसका प्रस्ताव रखा। इलियास मंसूरी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विवेक सिंह यादव, पुष्पेंद्र यादव, बृजेश पाल, रमेश चंद्र कठेरिया, सौरभ कटियार, डा0 सुभाष चंद्र शाक्य, राजन यादव, रामपाल सिंह यादव, शैलेश कुमार अवस्थी, अनिल यादव, विकास गंगवार, पवन गौतम, देवेंद्र सिंह यादव, मुजाहिद अंसारी, अखिल कठेरिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *