रिकार्ड रुम, हवालात, मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष तथा अभिलेखों को देखा
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा शनिवार को थाना राजेपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने की साफ.-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव, सीसीटीएनएस कार्यालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने रिकॉर्ड रूम, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष तथा थाना परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय में दर्ज मामलों, तकनीकी उपकरणों के संचालन और डाटा फीडिंग की गुणवत्ता की भी जांच की।एसपी ने थाने में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनता को शीघ्र पारदर्शी और न्यायसंगत सेवा प्रदान करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले हर फरियादी के साथ संवेदनशीलता और सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए। इसके साथ ही एसपी ने अनुशासन, समयबद्ध कार्यवाही और जनसुनवाई की प्रभावशीलता को और बेहतर बनाने पर बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से साफ.-सफाई व्यवस्था को बनाए रखने और अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद एसपी ने सभी कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपेक्षा जताई कि थाना राजेपुर को एक आदर्श थाना बनाने की दिशा में और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे।
राजेपुर थाने को आदर्श थाना बनाने की दिशा में कार्य किये जायेंगे-एसपी
