फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। धनतेरस पर बाजार में ठीक ठाक रौनक दिखी। लोगों ने अपनी जरुरत का सामान खरीदा। बढ़पुर स्थित पंजाब स्टोर पर ग्राहकों ने इलेक्ट्रानिक सामान खरीदा। पंजाब स्टोर के संचालक सरदार हरमन सिंह ने बताया कि ग्राहकों की मांग पर हर वैरायटी की फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एलईडी, अलमारी, कूलर, डीप फ्रीजर, एसी, मिक्सी, इनवर्टर, बैटरी, इंडक्शन, आरओ, बेड, गद्दे, डेे्रसिंग टेबिल, तकिया व अन्य फर्नीचर उपलब्ध है। सभी कम्पनियों के ब्रांडेड, इलेट्रानिक सामान व फर्नीचर की सभी घरेलू वस्तुएं एक ही शोरुम में उचित दामों पर उपलब्ध है। सबसे किफायती रेटों पर पंजाब स्टोर इस बार धनतेरस पर ग्राहकों की मन पंसद वैरायटी के साथ सेवायें दे रहा है। इस बार अपने बजट के अनुसार ग्राहक घरेलू जरुरी सामान आसानी से खरीद सकेगा। एक ही शोरुम में सभी प्रकार के आइटम उपलब्ध है। वहीं दूसरे शोरुम सरदार जी सूट व साड़ी वालों के प्रतिष्ठान पर दीपावली पर विशेष आकर्षक डिजाइनों के साथ वैरायटी उपलब्ध है। प्रत्येक खरीददारी पर आकर्षण उपहार भी ग्राहकों को दिया जा रहा।
पंजाब स्टोर में दीपावली पर इलेक्ट्रिक सामान का विशेष संग्रह उपलब्ध
