
बीएसए ने विजेता बच्चों को किया पुरुस्कृत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री मजहर मोहम्मद व जिलाध्यक्ष प्रवेश कटियार, यूटा जिलाध्यक्ष पीयूष कटियार व महामंत्री प्रवेश राठौर, सहायक अध्यापक अनुपम शुक्ला, गीता चौहान, बीना गौतम, अर्चना यादव, यासिका शुक्ला, मीनाक्षी तिवारी, रीना पाण्डेय, उमारानी राठौर, रागिनी भारद्वाज, प्रीती वर्मा, नीलम राठौर, अनुपम मिश्रा आदि शिक्षकों ने भाग लिया। गाइड कैप्टन सीमा ने छात्राओं के साथ स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजक बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद के निर्देशन में प्राथमिक जिला समन्वयक जितेन्द्र सिंह व नागेन्द्र सिंह राठौर की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित हुआ। संचालन जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा व स्काउट मास्टर वैभव सोमवंशी ने किया। जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, ब्लाक व्यायाम शिक्षक अरुण कुमार, संजीव यादव, मनीष यादव, आलोक यादव, अतुल कटियार, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव ने प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी। प्रतियोगिता में समस्त ब्लाकों में नियुक्त शिक्षकों द्वारा दिव्यांग बच्चों की शारीरिक क्षमता के अनुरुप विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराते हुए चयन किया गया। दिव्यांगजन दिवस पर बड़ी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक मौजूद रहे। ५० मीटर बालक-बालिका की दौड़ सम्पन्न हुई। कुर्सी दौड़, छूकर पहचानों प्रतियोगिता, सीपी बच्चों द्वारा रंग भरो और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर रोहिताश कुमार, अजय कुमार, ज्ञानसिंह, विनोद कुमार मिश्रा, अनुज कुमार, रामवीर, अखिलेश बाजपेयी, जानकी प्रसाद, अतुल कुमार, जयप्रकाश, अवधेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार यादव, अमित कुमार, बृजेश कुमार, रामवीर सिंह, अखिलेश बाजपेयी, सरिता मिश्रा, रुचि राठौर आदि शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रही। ५० मीटर दौड़ में अनुराग प्रथम, अमन द्वितीय, अमित राठौर तृतीय रहे। ५० मीटर बालिका वर्ग दौड़ में इलमा प्रथम, शशि द्वितीय, कीर्ति तृतीय रही। १०० मीटर बालक वर्ग दौड़ में मनीष प्रथम, अर्जुन द्वितीय, अजय तृतीय रहे। १०० मीटर सीनियर वर्ग बालक वर्ग दौड़ में आनन्द प्रथम, सचिन द्वितीय, रोमित यादव तृतीय रहे। १०० मीटर बालिका वर्ग दौड़ में रीता प्रथम, काजल द्वितीय, कृष्णा तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में यश प्रथम, आकर्ष द्वितीय, अंश तृतीय रहे। बालिका वर्ग कुर्सी दौड़ में ऊषा बाथम प्रथम, मेघा द्वितीय, रोशनी तृतीय रही। सुलेख प्रतियोगिता में जगमोहन प्रथम, रमेश द्वितीय, पार्थ तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम, रिषी द्वितीय, शिवा तृतीय रहे। छूकर पहचानो प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम, रिया द्वितीय, राजा तृतीय रहे। गणित प्रतियोगिता में अजय प्रथम, शिवांक द्वितीय, मेघा तृतीय रही।