भारत माता मंदिर पर भी चिलचिलाती धूप में लोगों को पिलाया गया शरबत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आज ही के दिन मां गंगा धरती पर आई थी, इसलिए आज के दिन मीठा शरबत बांटा जाता है। लोगों को जल के रूप में गंगा मिली, जो अनमोल है। इसी खुशी में आज के दिन शरबत का वितरण होता है। गंगा दशहरा पर रविवार को कई स्थान पर लोगों ने शरबत का वितरण किया। इससे राहगीरों को चिलचिलाती धूप से कुछ देर के लिए ही सही राहत मिली और लोगों ने इस काम की सरहाना की। काफी दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, सूरज आग उगल रहा है।
गंगा दशहरा के पावन पर्व पर स्पोट्र्स फाउंडेशन की तरफ से स्पोट्र्स स्टेडियम फतेहगढ़ के गेट के पास शरबत वितरण किया गया। बरगदिया घाट की तरफ से गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया। साथ ही रोडवेज बसों एवं अन्य वाहनों और राहगीरों को भी रोक-रोककर ताइक्वांडो के खिलाडिय़ों ने शरबत वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से योगेश शुक्ला, अरुण सिंह, अमित तिवारी, पिंटू यादव, अजय प्रताप, बीना मिश्रा, समय राजपूत, जय प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं फतेहगढ़ भारत माता मंदिर के पास शरबत का आयोजन हुआ। समाजसेवियों ने शरबत वितरण से पहले गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर मंदिरों की साफ -सफाई करने के बाद शरबत वितरित किया गया। राहगीरों को चिलचिलाती धूप से शरबत पिलाकर कुछ राहत दी गई। इस मौके पर सरोज कुमार, बेबी कुमारी, आकांक्षा, रूबी कश्यप, आशीष कुमार, राहुल राठौर आदि लोग मौजूद रहे।
गंगा दशहरा पर स्पोट्र्स फाउंडेशन ने वितरित किया शरबत
