Headlines

मई रशीदपुर सहकारी समिति पर सपा का कब्जा बरकरार

*नरेन्द्र सिंह यादव उर्फ नेतू फिर निर्विरोध अध्यक्ष
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज।
थाना क्षेत्र मई रशीदपुर में हुए सहकारिता चुनाव में सपा समर्थित नरेंद्र सिंह यादव उर्फ नेत पुत्र सोडीलाल निवासी कुतुबुद्दीनपुर ने अध्यक्ष पद पर दोबारा कब्जा बरकरार रखा। वे सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। सभी 9 सदस्यों ने एक बार फिर नेतू पर भरोसा जताया। वहीं श्रीराम पुत्र गयादीन निवासी मई रसीदपुर को उपाध्यक्ष बनाया गया है। बताते चले कि बीते 5 वर्षों में अध्यक्ष पद पर आसीन रहे नरेंद्र सिंह का कार्यकाल अच्छा रहा है। किसी को खाद आदि की दिक्कत नहीं हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर हम बराबर खरे उतरते रहेंगे। रसीदपुर मई की साधन सहकारी समिति अति संवेदनशील होने से कायमगंज कोतवाल जेपी पाल विशेष नजर रखे रहे। जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों का कहना है कि निर्विरोध होने की सूचना जैसे ही नेतू के राजनीतिक विरोधियों को मिली तो उन्होंने अधिकारियों को मई रशीदपुर में विवाद हो जाने की झूठी खबर दे दी। आनन-फानन में एसएसआई विनोद कुमार यादव, एसआई विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये, लेकिन वहां पर शांतिव्यवस्था कायम मिली। निर्वाचन अधिकारी मानेन्द्र कुमार व अन्य लोगों से जानकारी की तो लोगों ने कहा कि किसी ने झूठी सूचना दी है किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ है। लोगों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी।
इस अवसर पर शिवेंद्र कुमार यादव उर्फ शिवम, प्रधान मई रसीदपुर राजीव यादव, प्रधान प्रतिनिधि कुतुबुद्दीनपुर मनोज यादव, सपा नेता (पूर्व प्रधान पिपराबोझी) अजयराज यादव, पूर्व प्रधान मई रसीदपुर इंद्रेश कुमार, मोनू यादव, कोटेदार देवेंद्र सिंह यादव, पूर्व प्रधान कुतुबुद्दीनपुर दिनेश चंद्र, पूर्व प्रधान मई रसीदपुर वेदपाल शाक्य, पूर्व प्रधान ज्योना रोहित यादव, प्रधान दूंदेमई सुमित शाक्य, प्रधान मईहादीदादपुर रामवीर उर्फ गूंगे, पूर्व प्रधान ज्योना अतुल यादव, प्रधान लहरा जमील खां, ज्योना भूरे यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *