Headlines

सपा का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा नगला छेदा

 पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विगत दिनों थाना मऊदरवाजा क्षेत्र अन्तर्गत गांव नगला छेदा निवासी दिलीप राजपूत पुत्र रामरहीश राजपूत ने पुलिसिया उत्पीडऩ से तंग आकर अपने पैन्ट पर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की हकीकत जानने और शोकाकुल परिजनों से मिलने सपा का प्रतिनिधि मण्डल गुरुवार को गांव पहुंचा। जिसमें जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, इलियास मंसूरी, मंदीप यादव, केके यादव, अफजाल अहमद फारुकी, अमित यादव, रामपाल सिंह यादव, शिवशंकर शर्मा, अंकित यादव, अखिल कठेरिया, अकलीम खां, आदित्य यादव ने मृतक के पिता से मिले और घटना की जानकारी ली। पिता ने बताया कि पुत्र की मौत से गहरा मानसिक सदमा लगा है। परिवार ने आरोप लगाया कि मृतक की पत्नी से उसका विवाद था और उसी के कहने पर पुलिस ने मारपीट की तथा प्रताडि़त किया था। सपा के प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि इस दुखद घड़ी में समाजवादी पार्टी पीडि़त के साथ है और न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा, साथ ही प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से भेंटकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह स्वयं इस मामले की निगरानी कर रही है। तीन आरोपियों जेल भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *