Headlines

इटावा में अब अपराधियों की खैर नहीं- एसएसपी

इटावा, समृद्धि न्यूज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यालय लखनऊ यू0पी0 112 के द्वारा संचालित द्वितीय चरण में जनपद इटावा को आवंटित की गयी 10 चार पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर थानों पर रवाना की गईं।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में मुख्यालय लखनऊ यू0पी0 112 के द्वारा संचालित द्वितीय चरण में जनपद इटावा को आवंटित 01 इनोवा, 09 नई स्कार्पियो कारों को हरी झंडी दिखाकर थानो पर रवाना किया गया,पीआरवी-112 त्वरित पुलिस सहायता सेवा का अहम हिस्सा है,जो आम जनता को संकट की स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करती है।

उन्होंने सभी पीआरवी कर्मियों को सतर्कता, संवेदनशीलता तथा अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया साथ ही कहा कि जनता की शिकायतों पर त्वरित रिस्पांस ही पीआरवी की सफलता की पहचान है।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम एवं प्रतिसार निरीक्षक प्रभारी डायल-112 सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *