फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोटर साइकिल के अंदर सर्प दिखायी देने पर भगदड़ मच गयी। वहीं दूर से देखने वाले तमाशबीनों की भीड़ लग गयी, कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया। काफी देर बाद जब वह निकलकर भागने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
बताते चले कि बुधवार को दोपहर के समय फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग बढ़पुर ब्लाक के निकट एक चिकित्सक के यहां एक युवक बाइक से अपने परिवार के किसी सदस्य को दवा दिलाने आया था। दोपहर १:३० पर जब यूपी ७६एएम/३४४७ बाइक चालक की नजर अपनी बाइक पर पड़ी तो देखा कि सीट के निचले हिस्से में सर्प दिखायी दिया। फिर क्या था चीखपुकार शुरु हो गयी और बाइक के आसपास खड़े लोग भाग खड़े हुए। कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाकर बाइक को हिलाना-ढुलाना शुरु कर दिया और उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।
कई बार वह बाहर निकलकर भागने का प्रयास किया, लेकिन चारों तरफ से अपने आपको घिरा देख सीट के निचले हिस्से में दुबक गया। इस दौरान देखने वाले तमाशबीनों की भीड़ लग गयी। कुछ समय के लिए फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग पर यातायात भी अवरुद्ध रहा। काफी देर बाद जैसे ही बाहर निकला, वैसे ही कुछ लोगों ने लोहे की राड से हमला बोल दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। काफी देर तक बाइक चालक बाइक पर बैठने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
