Headlines

एफसीआई का टेंडर दिलाने के नाम पर चार करोड़ ठगने वाले जालसाज को एसटीएफ ने पकड़ा

लखनऊ, समृद्धि न्यूज। एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) में टेंडर दिलाने के नाम पर चार करोड़ रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नजाहिर हुसैन उर्फ अरविंद चौहान उर्फ सागर खंडेलवाल बताया। एसटीएफ ने आरोपी को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पुलिस मार्डन स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, 1500 रुपये, फर्जी आधार कार्ड, एफसीआई का फर्जी पहचान पत्र, फर्जी बैंक ड्राफ्ट, पैन कार्ड और टेंडर से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

140 करोड़ के एफसीआई टेंडर दिलाने के नाम की थी ठगी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से फर्जी दस्तावेज बनवाकर लोगों को ठेका और टेंडर दिलाने का लालच देकर ठगी करता था। आरोपी ने खुद के दो फर्जी आधार कार्ड बनवा रखे थे और एफसीआई का नकली पहचान पत्र भी तैयार कर रखा था। लखनऊ के रहने वाले सैयद रफत मुईन ने एसटीएफ में शिकायत दी थी कि अरविंद और उसके साथियों ने 140 करोड़ के एफसीआई टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे 4 करोड़ रुपये ठग लिए, जांच में पता चला कि आरोपी अपने गिरोह के साथ मिलकर ईएमडी माफ कराने का झांसा देकर रकम ठगता था। आरोपी ने अरविंद चौहान निवासी विक्टोरिया स्ट्रीट नक्खास चौक और सागर खंडेलवाल निवासी आरजेडबी 144, गली नं 7, गुरुद्वारा रोड महावीर एंक्लेव भाग-1, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नाम से दो फर्जी आधार कार्ड बनवा रखे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *