उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. परीक्षा को नकल विहीन कराने कि लिए बोर्ड की ओर से अभी से कमर कस ली गई है. बोर्ड ने प्रयागराज समेत 17 जिलों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है इसके साथ ही मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इन जनपदों के जिलाधिकारियों के नकल माफिया और असमाजितक तत्वों पर विशेष निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
नकल माफिया के लिहाज से जिन 17 जिलों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है वो हैं आगरा, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाज़ीपुर, देवरिया और गोंडा. बोर्ड ने इन जिलों को संवेदनशील इसलिए घोषित किया है क्योंकि यहा विगत सालों परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल और प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद परीक्षा को दोबारा करवाना पड़ा था.इन जनपदों में नकलविहीन और शुचिता से परीक्षा कराई जा सके इसके लिए बोर्ड तैयार है. बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि इन जनपदों के केंद्रों पर अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा, इसके अलावा राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से भी प्रमुख विषयों की परीक्षा के दौरान विशेष रुप से ऑनलाइन निगरानी कराई जाएगी. इनमें कुछ परीक्षाएं ऐसी हैं जिनपर खास नजर रखी जाएगी. ये परीक्षा है हाईस्कूल की हिन्दी, गणित, संस्कृत, विज्ञान और अंग्रेजी वहीं इंटर मीडियएट की हिन्दी, जीव विज्ञान, गणित और अंग्रेजी.