Headlines

चोरी गया ट्रैक्टर पुलिस ने स्वामी को किया सुपुर्द

सूचना पर भाकियू नेताओं ने पहुंचकर घेरा थाना
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिनों गांव बराकेशव से पकड़ा गया चोरी का ट्रैक्टर न्यायालय के निर्देशन पर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर स्वामी को सुपुर्द कर दिया। जानकारी मिलने पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बराकेशव से बीते कुछ दिनों पूर्व एक आयशर ट्रैक्टर एमपी05एजे3194 जो कि कई महीनों से थाने पर खड़ा हुआ था। जिसको दो दिन पूर्व थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश अनुसार ट्रैक्टर स्वामी को अवमुक्त कर दिया। जब जिसकी सूचना किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को लगी, तो किसान यूनियन के किसी कार्यकर्ता ने ट्रैक्टर को पुलिस पर रुपए लेने का आरोप लगाकर अवमुक्त करने की बात कही। जिस पर भारतीय किसान यूनियन के बड़ी संख्या में जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता थाने पर जा धमके और थाने को चारों तरफ से घेर लिया तथा पुलिस का विरोध करने की रणनीति बनाने लगे। भारी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को देखकर थाना पुलिस भी सक्रिय हो गई। पर सूचना कार्यवाहक थाना अध्यक्ष मोहम्मद अकरम मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को न्यायालय का आदेश दिखाया। तब कहीं जाकर कार्यकर्ता शांत हुए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य, कानपुर मंडल प्रभारी प्रभाकांत मिश्रा, लक्ष्मी शंकर जोशी, राजू ठाकुर, मोनू मिश्रा तथा संजू सक्सेना सहित लगभग आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता महिलाओं सहित थाने पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *