फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेन्ट पॉल्स ब्राइटन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंधौआ नेकपुर में छात्र कैबिनेट का गठन किया गया। छात्र-छात्राओं के हेड बॉय, हेड गल्र्स, हाउस कैप्टन व हाउस वाइस कैप्टन के पद के लिए आवेदन किया गया। उम्मीदवारों ने अपना-अपना वोट दिया। गणना के बाद स्कूल हेड बॉय आर्यन सिंह, स्कूल हेड गल्र्स अरीबा मंसूर व स्कूल वाइस हेड बॉय आर्यन कटियार एवं स्कूल वाइस हेड गल्र्स साक्षी सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की। हाउस कैप्टन में जीत दर्ज करने वाले रेड हाउस कैप्टन रिषव राजपूत, रेड हाउस वाइस कैप्टन रितिका शर्मा, यलो हाउस कैप्टन आर्यनदेव, यलो हाउस वाइस कैप्टन सृष्टि सुरेरिया, ब्लू हाउस कैप्टन स्वप्निल राठौर, ब्लू हाउस वाइस कैप्टन दीक्षा राजपूत, ग्रीन हाउस कैप्टन सौरव सोमवंशी, ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन श्रेया चौहान बनी। मुख्य अतिथि पादरी स्टीफन मसीह का बच्चों ने बुके भेंटकर स्वागत किया। पादरी स्टीफन मसीह ने कहा कि बच्चों को जो अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में छात्रों की भूमिका व उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया। सभी नवनिर्वाचित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गई। प्रधानाचार्य रोजीशन विश्वासी ने बच्चों को लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया के महत्व एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करने के महत्व की जानकारी दी। प्रबंधक रोहतानी विश्वासी ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि पद और कर्तव्यों का निर्वाह्न करें। संचालन शिक्षिका एकता मसीह व बादशाह शेख ने किया। इस अवसर पर शिक्षिका बिन्दु द्विवेदी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षका अभिषेक सिंह, पीटीआई संजीव कुमार सिंह, ज्योतिका मसीह व अतुल पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
सेंट पॉल्स ब्राइटन एकेडमी में छात्र कैबिनेट का हुआ गठन
