फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पालिका परिषद द्वारा जगह-जगह कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में स्कूलों व मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर नाली के ऊपर जाल डलवाये जाये, तो राहगीरों व आने जाने वाले व मंदिर के बाहर भक्तों एवं स्कूल के बाहर छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी और अनहोनी से बचा जा सकता है। खतराना स्थित मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज के बाहर आवारा गायों एवं सांड का कब्जा बना रहता है। साथ ही पास में रखे कूड़ेदान से गंदगी रहती थी, जिसे हटवाया गया। स्कूल के बाहर बनी नालियों में कई जाल टूटे व गायब है। जिससे छात्राओं को निकलने में असुविधा होती है। साइकिल का पहिया नाली में चला जाता है। कई छात्राओं के पैर जाने नाली में जाने के लिए चुटहिल भी हो गयी है। कई छात्राओं ने बताया कि साइकिल खड़ी करने के दौरान आपस में गाय व सांड लड़ जाते है। जिससे छात्राओं की साइकिल नाली में गिर जाती है व आने जाने के दौरान भी छात्राओं के पैर भी नाली में चले जाते है और गिरकर चुटहिल हो जाते है। ऐसे में नगर पालिका संज्ञान में लें और कनोडिया स्कूल के बाहर नाली के ऊपर जाल डलवाये। जिससे छात्राओं को कोई क्षति न हो। इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षिकाओं ने बताया कि जाल डलवाने के लिए नगर पालिका को कहा है, लेकिन कोई वहां से कोई जबाव नहीं मिला है और न ही अभी तक जाल डलवाने की प्रक्रिया शुरु हुई है। ऐसे में नाली के ऊपर जाल न पडऩा अपने आप में प्रश्न चिन्ह है।
नाली पर जाल न पडऩे से कनोडिया स्कूल की छात्रायें गिरकर हो रही चोटिल
